
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यूजी के विभिन्न कार्यक्रमों में ऑन द स्पॉट मॉप अप दाखिला राउंड के लिए 12 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। उम्मीदवारों के लिए दाखिला प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है।
विभिन्न कार्यक्रमों में 9,194 सीट खाली
दाखिले के लिए मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को निमंत्रण भेजा जा चुका है। मॉप अप राउंड-1 के बाद बची खाली सीटों को भरने के लिए दोबारा से ऑन द स्पॉट मॉप अप दाखिला राउंड शुरू किया गया है। दाखिले के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में 9194 सीट खाली पड़ी है। इसमें सामान्य श्रेणी में 1439, ओबीसी श्रेणी में 2136, एससी श्रेणी में 1092, एसटी श्रेणी में 1528, इंडब्ल्यूएस में 1248, दिव्यांग श्रेणी में 1263, सिख में 246 और क्रिश्चियन में 242 सीटें शामिल हैं।
12,210 उम्मीदवारों ने किया पंजीकरण
डीयू दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी ने बताया, ऑन द स्पॉट मॉप अप दाखिला राउंड के लिए 12210 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। मेरिट लिस्ट के लिए चयनित उम्मीदवारों को निमंत्रण भेज दिया गया है। 23 सितंबर से दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो रही है। दाखिले के लिए जिन उम्मीदवारों को निमंत्रण मिला होगा उनको यूनिवर्सिटी की ओर से निर्धारित समय के अनुसार रिपोर्ट करना होगा। अनुपस्थित रहने पर किसी शिकायत को स्वीकार नहीं किया जाएग।
आवंटन और प्रवेश
सीट आवंटन और दाखिला की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू होगी। मेरिट और सीट की उपलब्धता के आधार पर उम्मीदवार को आमंत्रित किया जाएगा। इसकी सूची छात्रों को ईमेल के जरिए भेजी जाएगी। उसके बाद छात्रों को विश्वविद्यालय में रिपोर्ट करना होगा। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय के अनुसार उम्मीदवार को रिपोर्ट करना होगा। अनुपस्थित रहने पर किसी शिकायत को स्वीकार नहीं किया जाएगा। एक बार आवंटित सीट अंतिम होगी उसके बाद कोई अपग्रेड और दाखिला वापस नहीं लिया जाएगा।
सीट आवंटन के समय अगर कोई उम्मीदवार ऑनलाइन दाखिला शुल्क जमा करने में विफल होता है तो उस सीट को तुरंत रद्द कर अगले उम्मीदवार को आवंटित किया जाएगा। अगर उम्मीदवार निर्धारित समय पर रिपोर्ट नहीं करता है तो दाखिले के दावे को किसी परिस्थति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। दाखिले के समय दस्तावेजों में कमी मिलने पर उम्मीदवार को रद्द कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों को परामर्श दिया है कि स्पॉट दाखिला होने के कारण वह फीस के लिए खाते में पर्याप्त धन रखें।
स्पॉट दाखिला के लिए यह दस्तावेज जरूरी
आमंत्रण पत्र की प्रति
सीएसएएस(यूजी) फॉर्म की प्रति
कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
कक्षा दसवीं की मार्कशीट/बर्थ सर्टिफिकेट
भारत सरकार द्वारा जारी पहचान से जुड़ा दस्तावेज
आरक्षण/कैटेगरी सर्टिफेकट (मान्य होने पर)