प्रधानाध्यापिका ने सहायक अध्यापक पर रिवाल्वर दिखा कर धमकाने का लगाया आरोप

प्रधानाध्यपिका ने अपने ही विद्यालय के शिक्षक के विरुद्ध थाने पर दी तहरीर
पिसावां (सीतापुर) थानाक्षेत्र के एक गाव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक द्वारा रेगुलर ना आने पर प्रधानाध्यक द्वारा टोकना पड़ा भारी
शिक्षक द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर दिखा कर धमकाने का आरोप लगाते हुए प्रधानाध्यापिका ने थाने पर तहरीर दी गयी वहीं पुलिस का कहना हैं जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.
थाना क्षेत्र के महतनिया प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका किरण देवी ने बताया कि सहायक अद्यापक कुँवर प्रताप सिंह जो फ़ौज से रिटायर्ड है हफ्ते में एक बार लखनऊ से आते है और शेष छुटे हुए दिनों के हस्ताक्षर बना देते है,जब हमने रोज स्कूल आने के लिए कहा तो हम को गंदी गंदी जाती सूचक गाली देने लगे और हमारे पति पर रिवॉल्वर निकाल लिया।इस बारे में जब सहायक अध्यापक कुंअर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम विद्यालय रोजाना आते है हमने एमडीएम को लेकर कहा एमडीएम अच्छा बने जिस पर प्रधानाध्यापिका छुब्ध हो गयी और जूठे आरोप लगा रही है,रिवॉल्वर मै अपनी सुरक्षा के लिए लेकर आता हूं,न कि प्रदर्शन करने के लिए।इस बारे थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दिया है जिसके आधार पर जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
E-Paper