बिहार: दरभंगा में तेजस्वी को काला झंडा दिखाने की कोशिश हुई नाकाम

दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के राजो पंचायत स्थित रामपट्टी गांव में यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को काला झंडा दिखाने का प्रयास विफल रहा।

जानकारी के अनुसार, मौके पर मौजूद भाजपा विधायक एवं मंत्री जीवेश मिश्रा के कुछ समर्थक काला झंडा लेकर विरोध जताने पहुंचे थे। लेकिन इससे पहले कि वे प्रदर्शन कर पाते, सिंहवाड़ा थाना पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया, जिसे बाद में छोड़ दिया गया।

विरोध करने वाले युवक सोनू कुमार ने बताया कि वह किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है, लेकिन तेजस्वी यादव और उनके परिवार के खिलाफ व्यक्तिगत नाराजगी के कारण विरोध करने आया था। उसने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव और उनका परिवार चारा घोटाले और जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लिप्त रहा है। मेरा विरोध इसी के खिलाफ था। लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार है, इसलिए काला झंडा दिखाने आया था। बताया जाता है कि जब तेजस्वी यादव यूट्यूबर के घर में मौजूद थे, तभी कुछ लोग पास ही झंडा लेकर जुटे थे। पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई कर उन्हें वहां से हटा दिया।

E-Paper