सिंहवार में धारदार हथियार से युवक की हत्या, खून से लथपथ पड़ा मिला शव

वाराणसी जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंहवार गांव में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।

 

वाराणसी जिले के चिराईगांव चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंहवार गांव में गुरुवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सिंहवार निवासी अनिल कुमार 28 वर्ष पुत्र छोटे कुमार रात में भोजन करने के बाद अपने खेत में बनी झोपड़ी पर सोने गया था। देर रात लगभग 12 बजे उसके पिता छोटेलाल जब झोपड़ी पर पहुंचे तो बेटे का शव खून से लथपथ पड़ा देख सन्न रह गए।

 

उनकी चीख पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पूरे घर में कोहराम मच गया। सूचना पर चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

 

मृतक का विवाह इसी वर्ष 28 मई महीने में मेऊडी गांव में हुआ था। अनिल दो भाइयों में छोटा था। इस बाबत थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि घटना के कारणों की अभी जानकारी नहीं हो पाई है। जांच की जा रही है।

E-Paper