ट्रक चालक की चाकू से गोदकर हत्या, ममेरे भाई के साथ ड्यूटी पर जा रहा था
मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव नैन में मंगलवार की रात करीब 10 बजे पांच युवकों ने बुआ के बेटे के साथ सीमेंट फैक्टरी में ड्यूटी पर जा रहे ट्रक चालक मोनू (22) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक मूल रूप से कैथल जिले के खरौंदी गांव का था और पिछले छह-सात साल से बुआ के घर नैन गांव में रह रहा था। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पांच के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना का कारण तीन माह पहले शराब ठेके पर कब्जे के लिए रंजिश बताई जा रही है।
परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने 24 मई को मृतक के फूफा सरकारी स्कूल के शिक्षक पर हमला किया था। मंगलवार को भी वारदात से दो घंटे पहले फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच डीएसपी को सौंप दी है। नैन गांव के रवि ने बताया कि उनका चार साल से नैन गांव में अड्डे के पास शराब का ठेका है। उनके मामा के बेटे मोनू उन्हीं के साथ रहते थे और बिरला सीमेंट फैक्टरी में ट्रक चालक थे। उनकी गांव के ही मोहित, आशीष, अश्विन से शराब ठेके पर कब्जे के लिए रंजिश चल रही है। इस मामले में कई बार पंचायत भी हो चुकी है। उनके चाचा ब्रह्मपाल पर 24 मई को हमला किया गया था। वे परढाना गांव स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। जिसका मुकदमा मतलौडा थाने में दर्ज है। पुलिस ने इस मामले ठोस कार्रवाई नहीं की। ऐसे में आरोपी उन्हें धमकी देते रहे। आरोपियों ने मंगलवार रात को करीब आठ बजे उनके चाचा ब्रह्मपाल को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी।
रवि ने बताया कि वह मंगलवार की रात को मोनू को लेकर परढाना स्थित सीमेंट फैक्टरी में छोड़ने जा रहा था। एक मोटरसाइकिल पर मोनू और सुनील थे और वह उनके पीछे एक्टिवा पर थे। वे जैसे ही नैन और परढा़ना गांव के बीच रजवाहे की पुलिया पर पहुंचे तो मोनू की मोटरसाइकल को आशीष, मोहिता और अश्विन व पढ़राना के उनके साथी सगे भाई रोहित और जोनी ने रोक ली। दो हमलावरों ने उसके चाचा के लड़के सुनील को पकड़ लिया और दो ने मोनू पर हमला कर दिया। आरोपियों ने मोनू की छाती पर चाकू से वार किया। जिससे वह वहीं पर गिर गया। हमलावर वारदात को अंजाम देकर भाग गए। उन्होंने मोनू को इसराना के एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गई। थाना मतलौडा की पुलिस सूचना मिलते ही पहुंची। पुलिस ने रवि की शिकायत पर पांचों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
बिना गिरफ्तारी पोस्टमार्टम न कराने की जिद पर अड़े परिजन
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बुधवार को बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण भी नागरिक अस्पताल में पहुंच गए। परिजनों ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। परिजनों ने कहा कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। डीएसपी आत्माराम ने परिजनों को समझाया। परिजनों ने जिला सचिवालय में एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
नैन गांव में एक युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही वारदात का खुलासा करेगी। पूरे मामले की जांच डीएसपी को सौंपी है।