पुतिन के बारे में फुसफुसाए ट्रंप और गलती से ऑन रह गया माइक

अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूरोपीय लीडर्स से बात की। हालांकि, बैठक शुरू होने से पहले ट्रंप का माइक गलती से खुला रह गया और उन्होंने पुतिन के बारे में कुछ ऐसा कहा, जो सुनकर सभी के होश उड़ गए।

दरअसल बैठक शुरू होने से पहले ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कान में कुछ फुसफुसाया। मगर माइक ऑन होने की वजह से ट्रंप की बात सभी ने सुन ली। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

व्हाइट हाउस में बड़ी बैठक

दरअसल सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की समेत 7 यूरोपीय देश के नेता व्हाइट हाउस पहुंचे। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, फिनलैंड की राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब, यूरोपीयन यूनियन की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन समेत नाटो के महासचिव मार्क रूट मौके पर मौजूद रहे।

मैक्रों के कान में फुसफुसाए ट्रंप

यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक शुरू होने के पहले ट्रंप और मैक्रों एक-साथ खड़े थे। तभी ट्रंप ने पुतिन के बारे में बात करते हुए मैक्रों के कान में फुसफुसाते हुए कहा-

मुझे लगता है वो (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) डील करना चाहते हैं। वो मेरे लिए यह डील करना चाहते हैं। क्या आप इसका मतलब समझते हैं? यह सुनने में अजीब लग रहा है ना?

बैठक पर दी जानकारी

ट्रंप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। ट्रंप और मैक्रों के बीच की यह बात वहां मौजूद सभी ने सुन ली। बता दें कि ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म करवाने का फैसला किया है।

यूरोपीय नेताओं के साथ मुलाकात क बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, “रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते की संभावना को लेकर हर कोई बहुत खुश है।”

त्रिपक्षीय बैठक के लिए तैयार हैं जेलेंस्की

बता दें कि ट्रंप से मुलाकात के बाद जेलेंस्की भी पुतिन के साथ बैठक करने को राजी हो गए हैं। जल्द ही रूस, यूक्रेन और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय वार्ता देखने को मिल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पुतिन और जेलेंस्की की पहली मुलाकात होगी।

E-Paper