भारत पर टैरिफ लगने के बाद कनाडाई बिजनेसमैन ने दी चेतावनी; बोले- पीएम मोदी तो..

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया था। इस घोषणा को भारत पर ट्रेड डील के लिए दबाव बनाने की नजर से देखा जा रहा है। वहीं अब कनाडा के बिजनेस टाइकून ने ट्रंप को उनके इस कदम के लिए चेताया है और भारत पर टैरिफ लगाने को बड़ी भूल बताया है।

दिग्गज कनाडाई कारोबारी और टेस्टबेड के चेयरमैन किर्क लुबिमोव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की आलोचना की है और पीएम मोदी को दुनिया में बेहद लोकप्रिय नेता बताया है।

‘दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी है भारत’
किर्क लुबिमोव ने लिखा, ‘मैंने पहले भी कहा है, और मैं इसे फिर से कहूंगा। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ दृष्टिकोण की सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसमें जियो पॉलिटिकल स्ट्रैटदी का जरा भी ध्यान नहीं रखा जाता है। ट्रंप अब भारत से लड़ाई लड़ रहे हैं, जो दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी में से एक है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा सम्मानित हैं और कई देशों में उनका प्रभाव है। असली मकसद चीन और ब्रिक्स के प्रभुत्व और विकास को कमजोर करना है। भारत इसका एक हिस्सा है, लेकिन यह चीन से प्रोडक्शन को ट्रांसफर करने के लिए एक स्वाभाविक देश हो सकता है।’

किर्क लुबिमोव ने तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका 50 सेंट के टूथब्रश तो नहीं बनाने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत के हथौड़े और कील का इस्तेमाल करने के बजाय उसका आर्थिक सहयोग करना चाहिए और कनाडा को भी इसमें साथ लाना चाहिए, जिससे हम प्राकृतिक संसाधनों की जरूरत को पूरा करने में मदद कर सकें।

E-Paper