IND vs PAK मैच को लेकर BCCI की हो रही है फजीहत

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार को एशिया कप के शेड्यूल का एलान किया जिसके बाद ये साफ हो गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सितंबर में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में मुकाबले खेले जाएंगे। जैसे ही ये शेड्यूल सामने आया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जमकर किरकिरी होने लगी है। फैंस इस एलान के बाद आगबूबला हो गए हैं और सोशल मीडिया पर भड़ास निकाल रहे हैं।

इसका कारण 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर दिया था। तभी से पाकिस्तान के हर मंच पर बायकॉट करने की बातें कही जा रही थीं। इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा तक किया गया था कि भारत एशिया कप से हट सकता है और इसका कारण पाकिस्तान का उसमें हिस्सा लेना है। हालांकि, शनिवार को सारी कहानी पलट गई और इसी कारण फैंस बीसीसीआई को घेर रहे हैं।

बीसीसीआई एशिया कप का मेजबान है और ऐसे में ये भी बातें कही गईं कि वह पाकिस्तान से खेलने के संबंध में और एशिया कप की मेजबानी को लेकर भारतीय सरकार क्लियरेंस मिलने का इंतजार कर रहा है। इसी बीच एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने शेड्यूल का एलान कर दिया जिसमें 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच तय किया गया है।

बायकॉट करो एशिया कप

इसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की जाने लगी और एशिया कप को बायकॉट करने की बातें होने लगी हैं। एक यूजर ने लिखा, “बीसीसीआई ने एशिया कप का शेड्यूल करगिल विजय दिवस पर जारी किया है। भारत और पाकिस्तान रविवार 14 सितंबर को मैच खेलेंगे। ये अप्रत्यक्ष तरीके से पीसीबी को फंड करने का तरीका है जिसे वो हमारे खिलाफ यूज करेगा।”

वहीं एक यूजर ने लिखा है कि पूरा ड्रामा भारत के लोगों को पागल बनाने के लिए रचा गया था। यूजर ने लिखा, “तो ये सब ड्रामा भारतीयों को पागल बनाने के लिए किया गया था? प्रिय बीसीसीआई अगर आपको भारतीय सेना पर इतना ही गर्व है तो एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मैच को कैंसिल कर दो। या तो मैच कैंसिल करो नहीं तो मास बायकॉट के लिए तैयार रहो।”

E-Paper