फ्रॉड के आरोपों में घिरे PNB के शेयर लगातार तीसरे दिन भी धड़ाम

पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाला सामने आने के बाद बैंक के शेयरों में लगातार गिरावट का दौर जारी है. पिछले दो दिनों में बैंक के शेयर करीब 19 फीसदी तक टूटे हैं. इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन भी यही गिरावट देखने को मिल रही है. 

शुक्रवार को पीएनबी के शेयरों में 3.04 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि पीएनबी महाघोटाले का एसबीआई और कुछ निजी बैंकों के शेयरों पर असर पड़ता नहीं दिख रहा है.

शुरुआती कारोबार में बैंक‍िंग और आईटी शेयरों में बढ़त का दौर बना हुआ है. शुक्रवार को हैवीवेट शेयरों में इंफोसिस, एचडीएफसी और एसबीआई समेत अन्य बैंकों व आईटी कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.

पंजाब नेशनल बैंक में 11 हजार करोड़ रुपये की महा धोखाधड़ी के बाद लगातार दूसरे दिन बैंक के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. जहां पहले दिन बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर पीएनबी के शेयरों में 10 फीसदी तक गिरावट दर्ज हुई. वहीं, गुरुवार दिन के कारोबार की शुरुआत से ही बैंक के शेयरों में 7 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली.

लेकिन दिन का कारोबार खत्म होते होते पीएनबी के शेयर लगभग 9 फीसदी लुढ़क गए. लिहाजा, धोखाधड़ी के असर से दो दिनों में बैंक के शेयरों की कीमत लगभग 19 फीसदी लुढ़क गई और शेयरधारकों को 6,840 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.

पीएनबी के अलावा नुकसान उठाने वाले शेयरों में इलाहाबाद बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं जिन्हें 1 से 5 फीसदी तक की गिरावट देखनी पड़ी.

E-Paper