हरदोई के एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने पेश की मानवता की मिसाल

हरदोई में एसपी ने पेश की मानवता की मिसाल सड़क हादसे में घायल युवक को अपनी स्कर्ट से पहुंचाया उसे जिला अस्पताल एसपी विपिन कुमार मिश्रा वहाँ से गुजर रहे थे रास्ते में एक बाइक पडी दिखी और एक युवक भी उसी के सामने पड़ा हुआ था युवक गंभीर रूप से घायल था गंभीर हालत में एसपी विपिन कुमार मिश्रा अपनी स्पोर्ट गाड़ी से उसे जिला अस्पताल लाए और उसका इलाज सुनिश्चित कराया.

 

E-Paper