
आपने अकसर सुना होगा कि कई राजनेता अक्सर आपसी एकता का ढोंग करते है और पीठ पीछे एक दूसरे की बुराइयां करने से भी बाज नहीं आते। इतना ही नहीं कई नेता तो कई बार सार्वजनिक स्थलों पर भी आपसी बैर का प्रदर्शन कर देते है। लेकन अभी हाल ही में राजिस्थान से नेताओं के आपसी बैर की एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसमे बीजेपी के दो नेता जनता के सामने मंच पर ही लड़ने लगे थे।
यह जनता कल शाम राजिस्थान के अलवर में घटित हुई थी जहाँ दो बीजेपी नेता जनता के सामने मंच पर ही लड़ने लगे थे। हैरानी की बात तो यह है कि इस दौरान वहां पर राजिस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थी। रोहिताश शर्मा और देवी सिंह शेखावत नामक यह दोनों नेता बीजेपी के वरिष्ठ नेता है। दरअसल राजिस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस वक्त राजिस्थान के विभिन शहरों में अपनी गौरव यात्रा पर निकली है। इसी सिलसिले में वे कल अलवर पहुंची थी।