छत्तीसगढ़ चुनाव: भानुप्रतापपुर में दोबारा जीत का परचम लहराना चाहेगी कांग्रेस

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट आदिवासी बहुल इलाका है. यहां पर पिछले चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.

भानुप्रतापुर महाराष्ट्र बॉर्डर के पास स्थित है. इस क्षेत्र में काफी अधिक संख्या में किसान भी मौजूद हैं, इसलिए हर वर्ग के वोटर यहां पर मौजूद हैं.

पिछले तीन चुनाव का इतिहास देखें तो यहां पर दो बार भारतीय जनता पार्टी और एक बार कांग्रेस ने बाजी मारी है. 2003 और 2008 में बीजेपी जीती लेकिन 2013 में हैट्रिक बनाने से चूक गई.

2013 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट

मनोज मांडवी, कांग्रेस कुल वोट मिले 64837

सतीश लतिया, बीजेपी, कुल वोट मिले 49941

2008 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट

ब्रह्मानंद, बीजेपी, कुल वोट मिले 41384

मनोड मांडवी, निर्दलीय, कुल वोट मिले 25905

2003 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट

देवलाल डुग्गा, बीजेपी, कुल वोट मिले 40803

मनोज मांडवी, कांग्रेस, कुल वोट मिले 39424

छत्तीसगढ़ के बारे में…

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

2013 चुनाव में क्या थे नतीजे…

2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.

2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

E-Paper