जायजाद की आपसी रंजिश के चलते एक युवक की पीट पीट कर हत्या

एक बार फिर जमीन जायजाद के विवाद में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। मामला हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र के डिगिया इलाके का है। जहाँ के निवासी 70 वर्षीय लीला को गाँव के ही कुछ दबंगो सुरेश व नागेश और उनके अन्य साथियो ने इस कदर पीटा की लीला की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक के बेटे ने बताया की आरोपियों ने उसके पिता को लाठियों और सरियो से पीटा। इस जमीनी विवाद के की शुरुआत आज से कुछ वर्ष पहले से होना बताई गयी।जिसके बाद रंजिश मान रहे आरोपियों को आज तब बदला लेने का मौका मिल गया जब लीला घर में अकेला और बदलेबाज़ो की रंजिश से अनजान था। मामले की जानकारी से मृतक के बेटे ने अवगत कराया। 
 
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने मामले की विधिवत जानकारी देते हुए इस मामले को दो पक्षों में हुई मारपीट के चलते हत्या होने का मामला बताया। साथ ही मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की बात कही। 
 
बाइट—–ज्ञानंजय सिंह—-अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी हरदोई 
E-Paper