पोंपियो ने वेनेजुएला को कड़ी कार्रवाई की धमकी दी

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने वेनेजुएला सरकार को कड़ी कार्रवाई की धमकी दी है। फॉक्स न्यूज को शुक्रवार को दिए एक साक्षात्कार में पोंपियो ने कहा कि,’मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में आप लोग वेनेजुएला सरकार के खिलाफ एक कड़ी कार्रवाई देखेंगे। इससे वेनेजुएला के नेताओं पर दबाव बढ़ेगा और वेनेजुएला के लोगों को उनका अधिकार मिलेगा।’

पोंपियो ने यह साफ नहीं किया कि वह वेनेजुएला पर किस प्रकार कार्रवाई करेंगे। पोंपियो का यह बयान ऐसे समय आया है जब अगले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की वार्षिक बैठक होनी है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार ट्रंप प्रशासन गुपचुप तरीके से वेनेजुएला के कई बागी सैन्य अधिकारियों के संपर्क में है ताकि इस साउथ अमेरिकी देश में तख्तापलट किया जा सके।

गत वर्ष अगस्त में ट्रंप ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर वेनेजुएला के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का विकल्प भी खुला है। वेनेजुएला ने ट्रंप के इस बयान की निंदा करते हुए सेना को तैयार रहने के लिए कहा था।

E-Paper