बांग्लादेश ने लौटाई बीएसएफ जवान की चोरी हुई राइफल

बीएसएफ जवान की चोरी हुई राइफल बांग्लादेश से बरामद हुई है। शनिवार को कमांडर लेवल मीटिंग के दौरान बांग्लादेश की ओर से यह राइफल वापस की गई। शुक्रवार को तस्करों ने यह राइफल बीएसएफ जवान से छीन ली थी। 

बीएसएफ जवान तस्करों को सीमा पार करने से रोक रहा था। बीएसएफ के डीआईजी मृत्युंजय ने बताया कि शुक्रवार को बीएसएफ के दो जवानों ने पशु तस्करों को भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने से रोकने के लिए एक फायर किया था। इसके बाद भी जब वे नहीं रके तो एक स्टन ग्रेनेड भी फेंका।

इस दौरान बीएसएफ के एक जवान नटवर को तस्करों ने घेर लिया। बंदूक छीनने से पहले उन्होंने जवान के साथ मारपीट की और घायल कर दिया। बीएसएफ के डीआईजी ने आगे बताया कि घटना के बाद बांग्लादेश के बॉर्डर गा‌र्ड्स से इस बारे में बात की गई। इसके बाद शनिवार को कमांडर लेवल मीटिंग के दौरान राइफल बरामद कर लौटा दिया गया है।

E-Paper