बच्चा सरकारः बेसिक स्कूलों में बाल मंत्रिमंडल चलाएगा सामाजिक गतिविधियां

देश में लोकतंत्र की जानकारी हर देशवासी को होनी चाहिए। बेसिक शिक्षा विभाग इसी सोच को स्कूलों में मूर्त रूप देने जा रहा है। स्कूलों में अब बाल मंत्रिमंडल का गठन कराया जाएगा। अध्यापक उनके साथ बैठक करके सामाजिक गतिविधियां संचालित करेंगे। इससे छात्र लोकतंत्र का मतलब भी समझेंंगे। उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होगी। 

हर काम में बटाएंगे हाथ

शिक्षक विद्यार्थियों के बीच में विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य का मंत्री बनाएंगे। इनके साथ सामाजिक कार्यक्रम कराने से पूर्व बैठक करेंगे। उनके साथ मिलकर गांव में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम कराएंगे। इसका लाभ होगा कि वह बचपन से समाज में कार्य करने का तारीका सीखेंंगे।  साथ ही विद्यालय में अवकाश होने की स्थिति में मॉनीटरिंग भी करेंगे। जिससे बदलाव जमीनी स्तर पर दिखाई पड़ेगा।

E-Paper