एक मोबाइल फोन खरीदने के लिए इस महिला ने बेच दिया अपना बच्चा

टेक्नोलॉजी के प्रति लोगों की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़ते बढ़ते ये खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है. नाइजीरिया में एक महिला ने एक मोबाइल फोन के लिए अपने बच्चे को बेच दिया. भले ये खबर सुनकर आप चौंक जाएं, लेकिन ये खबर पूरी तरह सच है. इस महिला को इस जुर्म के आरोप में नाइजीरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाइजीरिया के पंच मेट्रो के अनुसार, पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानकर महिला से पूछताछ शुरू कर दी है.टेक्नोलॉजी के प्रति लोगों की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़ते बढ़ते ये खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है. नाइजीरिया में एक महिला ने एक मोबाइल फोन के लिए अपने बच्चे को बेच दिया. भले ये खबर सुनकर आप चौंक जाएं, लेकिन ये खबर पूरी तरह सच है. इस महिला को इस जुर्म के आरोप में नाइजीरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाइजीरिया के पंच मेट्रो के अनुसार, पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानकर महिला से पूछताछ शुरू कर दी है.  पुलिस के अनुसार जो कहानी सामने आई है, वह इस तरह से है, नाइजीरिया की 23 वर्षीय मिरेकल ओमोवोकपोर नाम की महिला ने अपने छह महीने के बच्चे को मोबाइल फोन के लिए बेच दिया. इसके बदले में उसे 2 लाख नाइजीरियन नाइरास मिले. अगर इसकी तुलना भारतीय रुपए से करें तो ये 40 हजार के करीब बैठती है.  इस देश में एक सेनेटरी पैड के लिए टैक्सी वालों से शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर हैं लड़कियां   पूलिस पूछताछ में मिरेकल ओमोवोकपोर ने बताया कि उसने अपने बच्चे को नाइजीरिया के अनांबरा राज्य के एक अनाथालय में अपने बच्चे को बेचा. इस काम में उसकी मदद उसके एक दोस्त ने की. ये दोस्त अभी फरार है. उसके दोस्त ने ही उसे ये लालच दिया कि इस पैसे से महिला का पति या तो बिजनेस शुरू कर सकेगा या फिर मोटरसाइकिल खरीद सकेगा.  जब पत्नी और साली एक साथ हो गईं प्रेग्नेंट, सच्चाई सामने आई तो...  हालांकि मिरेकल ओमोवोकपोर को अपने अब बच्चे को बेचने का अफसोस है. उसके दो और बच्चे हैं. उसका कहना है कि ये कदम उसने इसलिए भी उठाया क्योंकि उसका पति उसके और उसके बच्चों के लिए कुछ नहीं कर रहा था. अब तो उसका ये भी कहना है कि वह फोन नहीं खरीदना चाहती. बच्चा बेचने के लिए उसके दोस्त ने ही उसे उकसाया था.टेक्नोलॉजी के प्रति लोगों की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़ते बढ़ते ये खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है. नाइजीरिया में एक महिला ने एक मोबाइल फोन के लिए अपने बच्चे को बेच दिया. भले ये खबर सुनकर आप चौंक जाएं, लेकिन ये खबर पूरी तरह सच है. इस महिला को इस जुर्म के आरोप में नाइजीरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाइजीरिया के पंच मेट्रो के अनुसार, पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानकर महिला से पूछताछ शुरू कर दी है.  पुलिस के अनुसार जो कहानी सामने आई है, वह इस तरह से है, नाइजीरिया की 23 वर्षीय मिरेकल ओमोवोकपोर नाम की महिला ने अपने छह महीने के बच्चे को मोबाइल फोन के लिए बेच दिया. इसके बदले में उसे 2 लाख नाइजीरियन नाइरास मिले. अगर इसकी तुलना भारतीय रुपए से करें तो ये 40 हजार के करीब बैठती है.  इस देश में एक सेनेटरी पैड के लिए टैक्सी वालों से शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर हैं लड़कियां   पूलिस पूछताछ में मिरेकल ओमोवोकपोर ने बताया कि उसने अपने बच्चे को नाइजीरिया के अनांबरा राज्य के एक अनाथालय में अपने बच्चे को बेचा. इस काम में उसकी मदद उसके एक दोस्त ने की. ये दोस्त अभी फरार है. उसके दोस्त ने ही उसे ये लालच दिया कि इस पैसे से महिला का पति या तो बिजनेस शुरू कर सकेगा या फिर मोटरसाइकिल खरीद सकेगा.  जब पत्नी और साली एक साथ हो गईं प्रेग्नेंट, सच्चाई सामने आई तो...  हालांकि मिरेकल ओमोवोकपोर को अपने अब बच्चे को बेचने का अफसोस है. उसके दो और बच्चे हैं. उसका कहना है कि ये कदम उसने इसलिए भी उठाया क्योंकि उसका पति उसके और उसके बच्चों के लिए कुछ नहीं कर रहा था. अब तो उसका ये भी कहना है कि वह फोन नहीं खरीदना चाहती. बच्चा बेचने के लिए उसके दोस्त ने ही उसे उकसाया था.

पुलिस के अनुसार जो कहानी सामने आई है, वह इस तरह से है, नाइजीरिया की 23 वर्षीय मिरेकल ओमोवोकपोर नाम की महिला ने अपने छह महीने के बच्चे को मोबाइल फोन के लिए बेच दिया. इसके बदले में उसे 2 लाख नाइजीरियन नाइरास मिले. अगर इसकी तुलना भारतीय रुपए से करें तो ये 40 हजार के करीब बैठती है.

पूलिस पूछताछ में मिरेकल ओमोवोकपोर ने बताया कि उसने अपने बच्चे को नाइजीरिया के अनांबरा राज्य के एक अनाथालय में अपने बच्चे को बेचा. इस काम में उसकी मदद उसके एक दोस्त ने की. ये दोस्त अभी फरार है. उसके दोस्त ने ही उसे ये लालच दिया कि इस पैसे से महिला का पति या तो बिजनेस शुरू कर सकेगा या फिर मोटरसाइकिल खरीद सकेगा.

हालांकि मिरेकल ओमोवोकपोर को अपने अब बच्चे को बेचने का अफसोस है. उसके दो और बच्चे हैं. उसका कहना है कि ये कदम उसने इसलिए भी उठाया क्योंकि उसका पति उसके और उसके बच्चों के लिए कुछ नहीं कर रहा था. अब तो उसका ये भी कहना है कि वह फोन नहीं खरीदना चाहती. बच्चा बेचने के लिए उसके दोस्त ने ही उसे उकसाया था.

E-Paper