Blackमेल Teaser: बिना कपड़ों के सड़क पर भागते दिखे इरफ़ान खान, पेपर बैग से छुपाया चेहरा
बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ का टीज़र वीडियो रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस मजेदार ट्रेलर में इरफ़ान खान बिना कपड़ों के सड़क पर भागते हुए दिख रहे हैं और लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं. इरफान बॉक्सर शॉर्ट्स में महिलाओं के पेपर बैग के साथ अपना चेहरा ढके हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्रेलर के अंत में इरफ़ान खान कहते हैं कि उनसे एक बड़ा हिस्टोरिकल कांड हो गया है. फ़िलहाल फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार लग रहा है.
मेकर्स के मुताबिक, “‘डेली बेली’ के बाद, अभिनय देओ की कॉमेडी फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में इरफान, कीर्ति कुल्हरि, अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता, ओमी वैद्य प्रमुख भूमिका में हैं. टी-सीरीज और आरडीपी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज होगी.”
यह फ़िल्म कॉमेडी से भरपूर होगी जिसका ट्रेलर 22 फरवरी को रिलीज किया जाना है. इस फिल्म के लिए पंजाबी गायक गुरु रंधावा ने गाना गाया है. जो कि ‘लाहौर’, ‘सूट सूट’ और ‘बन जा रानी’ जैसे गीतों के लिए पहचाने जाते हैं.