यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए इन चार जिलों से निकले फॉर्म
उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी 20 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती चल रही है। हाल ही में 4 नए जिलों में आंगनवाड़ी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिए गए हैं। इन चार जिलों में कुल पद 1577 पदों को भरा जाएगा, जिसमें प्रयागराज, देवरिया, बलरामपुर और गोंडा आंगनवाड़ी केंद्रों के नाम शामिल है। इच्छुक महिला अभ्यर्थी यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन जमा कर सकती हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु कोई आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।
इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार आंगनवाड़ी की आधिकारिक वेबसाइट (upanganwadibharti.in) पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। जिलेवार आवेदन की आखिरी तारीख 4 नवंबर से 9 नवंबर निर्धारित की गई है। यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के माध्यम से कुल 23753 पदों को भरना है।