कम हुए कच्चे तेल के दाम, क्या आपके शहर में भी सस्ता हुआ फ्यूल?

देश के फ्यूल प्राइस पर ग्लोबल मार्केट के क्रूड ऑयल की कीमत का असर पड़ता है। जब भी वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ जाते हैं तो गाड़ीचालक को डर रहता है कि कहीं फ्यूल प्राइस यानी पेट्रोल-डीजल भी महंगा न हो जाए। इसी तरह कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने के बाद गाड़ीचालक को फ्यूल प्राइस में भी नरमी आने की उम्मीद रहती है। बता दें कि पिछले दिन अमेरिका के फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती कर दिया है। इस कटौती के एलान के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम भी कम हो गए। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने का असर पेट्रोल-डीजल की कीमत पर नहीं पड़ा है। जी हां, आज सुबह 6 बजे देश की मुख्य तेल कंपनियां जैसे- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने 19 सितंबर 2024 (गुरुवार) के लिए फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है। नए अपडेट के मुताबिक आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी सभी शहरों में फ्यूल प्राइस जस के तस बने हुए थे। HPCL की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol- Diesel Price 19 September 2024)

महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

मेट्रोसिटी पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) डीजल (रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली 94.76 87.66
मुंबई 103.43 89.95
चेन्नई 100.73 91.75
कोलकता 104.93 92.32

अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

शहर पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) डीजल (रुपये प्रति लीटर)
नोएडा 94.83 87.96
गुरुग्राम 95.19 88.05
बेंगलुरु 102.84 88.92
चंडीगढ़ 94.22 82.38
हैदराबाद 107.39 95.63
जयपुर 104.86 90.34
पटना 105.16 92.03
E-Paper