उड़ते प्लेन में एयर होस्टेस को किया प्रपोज, VIDEO वायरल होने पर सामने आई सच्चाई
आपने कहावत तो सुनी ही होगी, एवरीथिंग इज पॉसीबल इन लव एंड वार. ऐसा ही कुछ चीन में भी हुआ. यहां एक शख्स ने उड़ते हुए प्लेन में एयरहोस्टेस को प्रपोज कर दिया. इस दौरान एयर होस्टेस ने भी उसे निराश नहीं किया और उसके शादी के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया. चीन में एक एयर होस्टेस का ब्वॉय फ्रेंड उसे शादी के लिए प्रपोज करने के लिए फ्लाइट में चढ़ गया. फ्लाइट के उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद वह अपनी गर्ल फ्रेंड के पास गया और उसे घुटनों के बल बैठकर प्रपोज कर दिया. इतना ही नहीं एयर होस्टेस ने अपने ब्वॉय फ्रेंड निराश नहीं किया और उसका प्रपोजन स्वीकार कर लिया.
इसके बाद वहां का माहौल पूरी तरह बदल गया और यात्रियों ने तालियों से इस मौके का स्वागत किया. इस पूरे वाकये को प्लेन में बैठे यात्रियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. चैनल 8 के अनुसार करीब एक महीने तक रिलेशनशिप में रहने के बाद वह शख्स प्लेन में चढ़ा और उसने हवा में अपनी गर्ल फ्रेंड को प्रपोज कर दिया. इस घटना के सामने आने के बाद चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस (China Eastern Airlines) ने एयर होस्टेस को बर्खास्त कर दिया.