खुलासा: खीरी पुलिस ने एक गिरोह के 3 सदस्यों को किया गिरिफ्तार
एंकर: खीरी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के 3 सदस्यों की गिरिफ्तार करने में सफलता हासिल की जिसके तार केवल हिंदुस्तान में नही बल्कि पड़ोसी फेश नेपाल से भी जुड़े है।बैंकों को ही निसाना बनाने वाले इस गिरोह के सदस्य अपने साथ विभिन्न उपकरण के साथ गैस कटर, सिलेंडर रखते थे जिसकी मदद से यह शातिर न सिर्फ दिवाल काट कर बैंक के अंदर दाखिल हो जाते है।जिसके बाद गैस कटर का प्रयोग कर लाकर काटकर बैंक की करेंसी पार कर देते थे।
एक बात गौर करने लायक ये भी है कि यह शातिर चोर एडवांस में एक सामान के खराब होने की दशा में दूसरा सामान व उपकरण भी रखते थे।जिससे किसी भी दसा में मिसन फेल न हो। कुछ ऐसी ही घटना को अंजाम देने के लिए बीते दिनों 4 -02 -2018 पंजाब नेशनल बैंक मी आये यह शातिर ने बैंक में रखे लाकर को काट कर चोरी करने का प्रयास किया था लेकिन वह लॉक नही खोल पाए थे।मामले में पकड़े गए अभियुक्तों में 2 अभियुक्त नोएडा के हैं जबकि 1 अभियुक्त नेपाल का रहने वाला है।
इनके पास से गैस सिलेंडर ,1 छोटा एल पी जी गैस का सिलेंडर,2 ऑक्सीजन गैस रेगुलेटर मय मीटर पाइप के ,2 सिलाइड रिंच , 3 सांवल लोहे के , 1 वायर कटर ,2 बड़े पेंच कस ,1 प्लास, 1 छेनी, 1 सड़सी, 5 छोटे – बड़े वरमा , 2 सिलेंडर खोलने की चाभी ,10 पी एन बी की साडी पासबुक, 1000 नशीली प्रतिबंधित डायजापाम की गोलियाँ , 3 देशी तमन्चा 315 व् 5000 रुपये नगद पुलिस ने बरामद किये ,अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है..
बाईट – डॉ. एस चिनप्पा (पुलिस अधीक्षक खीरी)