सवर्ण संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
सतना में आज सवर्ण संगठनों और सपाक्स ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में सड़कों पर भारी संख्या में जमा हुए लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए काले झंडे लहराए और काले गुब्बारे हवा में छोड़े। प्रदर्शनकारियों ने रीवा रोड को जाम करते हुए रोड पर लगे हुए पोस्टर्स को फाड़ दिया। सीएम के सभास्थल की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों से पुलिस की जमकर भिड़ंत हुई।
सवर्ण संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पुलिस ने आगे बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। पथराव में एक कार्यकर्ता के घायल होने की खबर है। गौरतलब है सतना में पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन का आयोजन हो रहा है, जिसमें सीएम शिवराज सिंह शिरकत कर रहे हैं।