Bigg Boss 12 में वकील-पुलिस के आते ही सलमान कटघरे में

सबसे पॉपुलर र‍ियल‍िटी ड्रामा शो बिग बॉस 12 की शुरुआत 16 स‍ितंबर, रात 9 बजे से होने जा रही है. इस शो के प्रीमियर एपिसोड का पहला वीडियो भी कलर्स ने शेयर कर दिया है जिसमें घर में एंट्री करने जा रही वकील-पुलिस की जोड़ी को देखा जा सकता है.सबसे पॉपुलर र‍ियल‍िटी ड्रामा शो बिग बॉस 12 की शुरुआत 16 स‍ितंबर, रात 9 बजे से होने जा रही है. इस शो के प्रीमियर एपिसोड का पहला वीडियो भी कलर्स ने शेयर कर दिया है जिसमें घर में एंट्री करने जा रही वकील-पुलिस की जोड़ी को देखा जा सकता है.  इस बार ये शो और भी मजेदार होने वाला है क्योंकि जारी वीडियो में बिग बॉस के मंच पर एंट्री करते ही वकील-पुलिस की जोड़ी सलमान को कटघरे में खड़ा करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में सलमान भी चुटकी लेते हुए इस जोड़ी के नाम की इस सीजन के कंटस्टेंट के तौर पर घोषणा करते हैं. सलमान कहते हैं-ये वो कंटेस्टेंट हैं जिनके साथ मेरा पुराना नाता रहा है, वकील और पुलिस.     COLORS ✔ @ColorsTV  Agar @BeingSalmanKhan ko mauka milta Vichitra Jodi bankar jaane ka, toh kise le jaate #BB12 house mein? Tune-in tonight at 9 PM to find out! #BiggBoss12  11:09 AM - Sep 16, 2018 962 408 people are talking about this Twitter Ads info and privacy सलमान को कटघरे में खड़ा कर वकील सलमान से पूछते हैं कि अगर उन्हें कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस में एंट्री करनी हो तो आप किसे लेकर जाएंगे? सलमान एक्सर्प्ट पैनल में बैठे बिग बॉस विनर मनवीर गुर्जर का नाम लेते हैं. इसके बाद इसी पैनल में बैठी पिछले सीजन की विनर शि‍ल्पा शि‍ंदे सलमान से पूछती हैं कि अगर उन्हें अपने साथ कंटेस्टेंट के तौर पर जोड़ी दार बॉलीवुड से चुनना हो तो? सलमान हंसते हुए कहते हैं-'संजय दत्त तो नहीं, कटरीना आएगी ही नहीं, TRP  को ध्यान में रखते हुए मैं शाहरुख खान के साथ बिग बॉस हाउस में एंट्री करना चाहूंगा.'  इस वीडियो के अलावा शो के और भी कई वीडियोज को शेयर किया जा रहा है. एक वीडियों में एक और कंटेस्टेंट जोड़ी को एक्सर्प्ट पैनल के तीखे सवालों का जवाब देते हुए देखा जा सकता है.

इस बार ये शो और भी मजेदार होने वाला है क्योंकि जारी वीडियो में बिग बॉस के मंच पर एंट्री करते ही वकील-पुलिस की जोड़ी सलमान को कटघरे में खड़ा करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में सलमान भी चुटकी लेते हुए इस जोड़ी के नाम की इस सीजन के कंटस्टेंट के तौर पर घोषणा करते हैं. सलमान कहते हैं-ये वो कंटेस्टेंट हैं जिनके साथ मेरा पुराना नाता रहा है, वकील और पुलिस.

सलमान को कटघरे में खड़ा कर वकील सलमान से पूछते हैं कि अगर उन्हें कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस में एंट्री करनी हो तो आप किसे लेकर जाएंगे? सलमान एक्सर्प्ट पैनल में बैठे बिग बॉस विनर मनवीर गुर्जर का नाम लेते हैं. इसके बाद इसी पैनल में बैठी पिछले सीजन की विनर शि‍ल्पा शि‍ंदे सलमान से पूछती हैं कि अगर उन्हें अपने साथ कंटेस्टेंट के तौर पर जोड़ी दार बॉलीवुड से चुनना हो तो? सलमान हंसते हुए कहते हैं-‘संजय दत्त तो नहीं, कटरीना आएगी ही नहीं, TRP  को ध्यान में रखते हुए मैं शाहरुख खान के साथ बिग बॉस हाउस में एंट्री करना चाहूंगा.’

इस वीडियो के अलावा शो के और भी कई वीडियोज को शेयर किया जा रहा है. एक वीडियों में एक और कंटेस्टेंट जोड़ी को एक्सर्प्ट पैनल के तीखे सवालों का जवाब देते हुए देखा जा सकता है.

E-Paper