रिषभ पंत वनडे टीम में शामिल, गौतम गंभीर बने कप्तान

इंग्लैंड में शतक जड़ने वाले रिषभ पंत बुधवार से शुरू हो रही आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए पहले तीन मैच खेलेंगे। अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को इंग्लैंड सीरीज के बाद आराम दिया गया है जिसमें उन्हें पांचवें टेस्ट के चौथे दिन टखने में चोट लग गई थी।रिषभ पंत वनडे टीम में शामिल, गौतम गंभीर बने कप्तान

15 सदस्यीय टीम की अगुआई अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर करेंगे और टीम के उपकप्तान ध्रुव शॉरी होंगे। गंभीर को एक साल के अंतराल बाद कप्तानी सौंपी गई है। पंत ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी फाइनल में दिल्ली की कप्तानी की थी। पंत के चार अक्टूबर से शुरू हो रही वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने की उम्मीद है। टीम में नया चेहरा ऑलराउंडर प्रांशु विजयरान होंगे।

टीम इस प्रकार है :

गौतम गंभीर (कप्तान), ध्रुव शॉरी (उपकप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), उन्मुक्त चंद, नितिश राणा, हिम्मत सिंह, मनन शर्मा, पवन नेगी, हितेन दलाल, ललित यादव, नवदीप सैनी, गौरव कुमार, कुलवंत खेजरोलिया, सिमरजीत सिंह, प्रांशु विजयरान

E-Paper