पॉर्न अभिनेत्री को ट्रंप ने कहां से दी पेमेंट? सच आया सामने

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील ने कहा कि उन्होंने उस पोर्न अभिनेत्री को अपनी जेब से 130 हजार डॉलर की राशि दी थी जिसने वर्ष 2006 में कथित तौर पर ट्रंप से यौन संबंध बनाए थे.

ट्रंप के निजी वकील माइकल कोहेन ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ को बताया कि उन्हें स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान करने के लिए ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन या ट्रंप के प्रचार अभियान से कोई राशि नहीं दी गई थी. डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है.

माइकल कोहेन ने कहा कि मिस क्लिफोर्ड को किया गया भुगतान वैध था और यह अभियान या किसी व्यक्ति द्वारा अभियान पर किये गए खर्च से नहीं लिया गया था. द वॉल स्ट्रिट जर्नल ने पिछले महीने एक खबर में कहा गया था कि कोहेन ने अक्टूबर 2016 में 130 हजार डॉलर की राशि का बंदोबस्त किया था ताकि वह राष्ट्रपति अभियान के दौरान ट्रंप से कथित यौन संबंधों के बारे में सार्वजनिक रूप से बात ना करें.

E-Paper