
बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर जोकि इससे पहले टीवी में काम करती थी ने अपनी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म का नाम लव की अरेंज मैरिज (Luv Ki Arrange Marriage) है जिसमें वो सनी सिंह के साथ नजर आएंगी।
लव की अरेंज मैरिज’ जल्द ही ZEE5 पर रिलीज होगी। लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट के बारे में कुछ नहीं पता है। Zee5 ने इंस्टाग्रम पर लिखा,’बैंड, बाजा, बारात और परिवार। इस शादी के मौसम में उलझन का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाइए।’