चोरों के हौसले बुलंद,घर में हुई चोरी से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने अपराधियों पर शिकंजा कसने लेकिन अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है हरदोई के टडियावा थाना क्षेत्र के गांव कुतुआपुर में बीती रात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर उसमें घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी करीब 5 लाख से ऊपर की ज्वेलरी और नगदी चुरा ली उस समय घर में छत के ऊपर घर के बुजुर्ग लोग सो रहे थे सुबह घटना की जानकारी लगने पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई लेकिन पुलिस इस मामले पर केवल लीपापोती करती नजर आई उन्होंने पीड़ितों को चौकी बुलाकर सिर्फ अपना काम निपटा लिया है।चोरों के हौसले बुलंद,घर में हुई चोरी से मचा हड़कंप

वीओ:> तस्वीरों में बिखरा पड़ा सामान और दरवाजों का टूटा पड़ा ताला घर में लगी लोगों की भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि यहां पर कोई बड़ी घटना घटी है जी हां यह मकान राम सागर यादव का है इनके घर में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर घर के दो कमरों का दरवाजा तोड़कर और उसके अंदर रखी अलमारी का ताला और लाकर का ताला तोड़कर उसमें रखें सोने चांदी के जेवरात और नगदी को चुरा लिया चोरों ने चुराए गए सामान को गांव के बाहर कई जगह पर डाला है तस्वीरों में पड़ी अटैची यह बताने लिए काफी है कि चोरों ने बिना किसी भाई के चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है घर के मुखिया रामसागर के मुताबिक चोर करीब 5 लाख के ऊपर का सामान लेकर चंपत हुए हैं पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति करके अपना पल्ला झाड़ लिया है और पीड़ितों को चौकी बुलाकर चले गए हैं वही क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह जांच की बात कह रहे है शहर में चोरों के हौसले बुलंद है।

 

E-Paper