32 वर्षीय रिसर्च स्कॉलर ने फांसी लगा कर दी जान
लखनऊ – राजधानी में एक 32 वर्षीय रिसर्च स्कॉलर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने खुद को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सूचना पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ परिजनो को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
पूरा मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विवेकखंड का है। जहां शिखा गुप्ता नाम की मेधावी छात्रा किराए के मकान में रहकर कॉम्पिटीशन की तैयारी करती थी । जानकरी के मुताबिक शिखा नौकरी के लिए इंटरव्यू देकर आई थी। इंटरव्यू ठीक नहीं होने के चलते डिप्रेशन में आकर छात्रा ने मौत को गले लगा लिया।
वहीँ पूरे मामले में सीओ गोमतीनगर चक्रेश मिश्रा ने बताया मृतिका के परिजनो के मुताबिक शिखा कही इंटरव्यू देने गई थी। जिसमे वह सेलेक्ट नहीं हुई जिसके चलते डिप्रेशन में आकर उसने मौत को गले लगा लिया। साथ ही बताया मृतका के कमरे से एक सोसैड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमे उसने लिखा है मेरी मृत्यु के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है।