सीतापुर: खैराबाद इलाके में देर शाम आग लगने से हुआ लाखों रूपये का माल राख

सीतापुर खैराबाद इलाके मे देर शाम आग लगने से लाखो रूपये का माल जल कर राख हो गया खैराबाद के मोहल्ला तुर्कपट्टी मे स्थित दरी के गोदाम मे आचानक आग लग गयी गोदाम मालिक द्वारा दमकल कर्मियो को सूचना दी गयी जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
शफीकुल पुत्र शाबान अपने घर मे नीचे शनील और धागे का गोडाउन बना रखा है जो की दरी बुनने के काम आता है उसी गोदाम मे शाट सर्कील से अचानक आग लग गयी गोदाम मे लगभग 12लाख रूपये का माल जल कर राख हो गया सूचना पर मौके पर दमकल की तीन गाडियो ने आग पर काबू पाया।
 
E-Paper