झूलन गोस्वामी चोट के कारण टी20 श्रृंखला से बाहर

पोशेफ्स्ट्रम: एड़ी की चोट के कारण भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज यहां शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला नहीं खेल सकेगी. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘ झूलन को एड़ी में चोट लगी है और उसका आज एमआरआई कराया गया.’’

इसमें कहा गया ,‘‘ बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने स्थानीय डाक्टर से सलाह के बाद यह पाया कि उसे कुछ सप्ताह आराम की जरूरत है. वापसी के बाद वह पैरों के विशेषज्ञ से बात करेगी और बेंगलूरू में एनसीए में रिहैबिलिटेशन शुरू करेगी.’’ गोस्वामी ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में पांच विकेट लिये. वह तीसरा और आखिरी वनडे नहीं खेल सकी थी. 

E-Paper