दक्षिण अफ्रीका: 13 घंटे तक सत्तारूढ़ पार्टी में मंथन, हटाए जाएंगे राष्ट्रपति जैकब जुमा
जोहानिसबर्गः दक्षिण अफ्रीका की सत्तारूढ़ एएनसी पार्टी ने राष्ट्रपति जैकब जुमा को राष्ट्राध्यक्ष के पद से हटाने का फैसला किया है. गौरतलब है कि जैकब घोटाले के आरोपों में घिरे हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार जुमा ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया.
पार्टी की शक्तिशाली 107 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारी समिति (एनईसी) ने प्रिटोरिया के बाहर एक होटल में 13 घंटे तक बैठक की और जुमा को राष्ट्राध्यक्ष के पद से हटाने का निर्णय लिया. बताया जा रहा है कि पार्टी जुमा को पत्र लिखकर उन्हें दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के पद से हटने का आदेश देगी. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
अब पार्टी की समिति राष्ट्रपति को राष्ट्राध्यक्ष के पद से वापस बुला सकती है और उन पर पद से हटने का दबाव बना सकती है, हालांकि इसका पालन करना उनका संवैधानिक दायित्व नहीं है. इसके बाद उन्हें कुछ ही दिनों में संसद में अविश्वास प्रस्ताव पारित करके हटाया जा सकता है.