ट्रैक्टर ट्राली पलटी 3 की मौत दर्जनों घायल

मुंडन संस्कार में जाते वक्त हुआ हादसा

-आनन फानन उपचार के लिये घायलों को लाया गया सीएचसी

-घटना का मंजर देख कांप उठी लोगो की रूह

एंकर-हरदोई जनपद के बिलग्राम कस्बे में उस समय हड़कम्प मच गया।जब पुलिस को सूचना मिली कि मुंडन संस्कार कराने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी  ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मौत तथा दर्जनों श्रद्धालुओं घायल हो गए है।

Vol——01—-मामला बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के दुर्गागंज गाँव के पास हाईवे का है।जहां पर सांडी थाना क्षेत्र के वमटापुर गाँव से माधोगंज मुंडन कराने जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई है।जिसमे करीब तीन दर्जन से अधिक लोग सवार थे।घटना के बाद चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुँच गए।और आनन फानन ग्रामीणों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।

Vol—–02——जिसमे राम कुमारी 24 वर्ष व शिवानी 17 वर्ष सहित एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है।जिसकी मौत हो चुकी है।और करीब दो दर्जन लोग घायल अवस्था मे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजे गए है।कुछ लोगो को चिकित्सकों ने उपचार के बाद दवा देकर घर भेज दिया है।मगर घटना का मंजर देखकर लोगो की रूह कांप उठी है।

बाइट—विपिन कुमार मिश्रा एसपी हरदोई।

Byte..Vipin mishra sp hardoi

thana.bilgram..Visual..03…3 ki mout

Visual..01…3 ki mout

Visual..02…3 ki mout

E-Paper