iQOO Neo 9 Pro के नए वेरिएंट की आज है पहली सेल

स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जगह बनाते हुए iQOO ने हाल ही में एक नया फोन लॉन्च किया था। हम iQOO Neo 9 Pro की बात कर रहे हैं, जिसे 22 फरवरी को भारतीय मार्केट में पेश किया गया है। iQOO Neo 9 Pro2 को कंपनी ने कुल 3 कॉन्फिगरेशन में फोन का अनावरण किया, उसने केवल इसके 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट ही बेचे। आज से डिवाइस का 8GB+128GB वर्जन सेल के लिए उपलब्ध है। iQOO Neo 9 Pro का नया वेरिएंट भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फोन की कीमत 35,999 रुपये तय की गई

iQOO Neo 9 Pro के नए वेरिएंट की कीमत

  • iQOO Neo 9 Pro के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 37999 रुपये और 12GB+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
  • वहीं इसके नए 8GB+128GB वेरिएंट को 32,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • कस्टमर्स को ICICI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 2,000 रुपये तक की छूट या 4,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का लाभ मिलता हैं।
  • इस फोन को दो कलर- फायरी रेड और कॉन्करर ब्लैक ऑप्शन में आता है। नया वेरिएंट Amazon और iQOO इंडिया के ई-स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं।

iQOO Neo 9 Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले– iQOO Neo 9 Pro में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। प्रोसेसर- इस फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलता है, जिसमें 12GB LPDDR5x रैम और 256 UFS 4.0 स्टोरेज है। कैमरा- iQOO Neo 9 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 50MP IMX 920 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। बैटरी- iQOO का नया फोन 5,160mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है, जिसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
E-Paper