उत्तरी जापान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 30 लाख घरों में बिजली आपूर्ति हुई ठप्प

  जापान के होकायिदो द्वीप में गुरुवार को तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे भूस्खलन की घटना के साथ-साथ करीब 30 लाख घरों में बिजली की आपूर्ति ठप्प पड़ गई और एक परमाणु संयंत्र में जेनरेटर से बिजली की आपूर्ति करानी पड़ी. उत्तरी जापान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 30 लाख घरों में बिजली आपूर्ति हुई ठप्प

रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई तीव्रता
जापान मौसम विभाग एजेंसी ने बताया कि होकायिदो द्वीप में गुरुवार को तड़के तीन बजकर 8 मिनट पर 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र 40 किलोमीटर की गहराई में तोमाकोमाई शहर में था. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई है हालांकि, इससे सूनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है

E-Paper