
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में बदमाशों ने शुक्रवार दोपहर ताबड़तोड़ गोली चलाकर दो युवकों की हत्या कर दी। हथियार बंद बदमाश सैलून में घुसकर दोनों को नजदीक से गोली मारकर फरार हो गए। मृतकों की शिनाख्त नांगली सकरावती निवासी सोनू और आशीष के रूप में हुई है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने रंजिश की आशंका जताई है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
उसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ साथ क्राइम और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। फोरेंसिक की टीम ने मौके से साक्ष्य हासिल किए। छानबीन में पुलिस को पता चला कि नांगली सकरावती के रहने वाले सोनू और आशीष शुक्रवार दोपहर इंदिरा पार्क स्थित सैलून में आए थे। इसी दौरान हथियार बंद बदमाश सैलून के अंदर घुसे। बदमाश ने आशीष के सिर में तीन और एक सीने में गोली मारकर फरार हो गए। वहीं इस दौरान सोनू बाहर निकल गया था, जिसे बदमाशों ने बाहर में पीछे से सिर में गोली मार दी।
नजफगढ़ स्थित सैलून में दो युवकों की हत्या करने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि दो बदमाश हाथ में पिस्टल लेकर सैलून में घुसे। दोनों बदमाश अंदर के कमरों में किसी की तलाश कर रहे थे। उसके बाद एक बदमाश नीचे बैठे आशीष के सिर और सीने में गोली मारने के बाद वहां से फरार हो गए। गोली चलाने के दौरान एक महिला कमरे से निकली, लेकिन बदमाश को गोली चलाते देख वह फिर से कमरे में घुस गई।