भाजपा विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के छूए पैर मांगा यह आशीर्वाद
यूपी के बलिया में बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं। इस बार विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर जा कर उनकी मां से आशीर्वाद लिया है। सुरेंद्र सिंह रविवार 02 सितम्बर को गुजरात के जामनगर में आयोजित सवर्ण जाति के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम समापन के बाद वह गांधीनगर चले गए। सोमवार की सुबह गांधीनगर स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर जाकर उन्होंने उनकी 100 वर्षीय मां हीरा बेन का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
उन्होंने कहा कि आपने यशस्वी पुत्र पैदा किया है, जो देश का प्रधानमंत्री है। मुझे आशीर्वाद दें कि जीवन में सत्य के मार्ग पर अडिग रहूं। प्रधानमंत्री की माता ने विधायक के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।
विधायक ने बताया कि जिस सादगी का जीवन प्रधानमंत्री का परिवार गांधीनगर में जी रहा है, वह अपने आप में उल्लेखनीय और अनुकरणीय है। परिजनों में लेशमात्र का अहंकार नहीं है कि उनके परिवार का व्यक्ति प्रधानमंत्री हैं और विश्व के लोकप्रिय नेताओं में से एक है।