एसएसपी लखनऊ का “आपरेशन प्रहार”

लखनऊ पुलिस का रियलिटी चेक करने के लिए चलाया गया आपरेशन।एसएसपी लखनऊ का "आपरेशन प्रहार"

क्राइम कंट्रोल को लेकर सीओ गोमतीनगर ने चलाया ऑपरेशन प्रहार।

गोमतीनगर थाना क्षेत्र के ताज होटल के पास महिला से पर्स लूट की वारदात की वायरलेस पर दी जानकारी।

गोमतीनगर के वीआईपी क्षेत्र में पुलिस का मोनोग्राम लगी बाइक से महिला के बैग लूट से हड़कम्प।

हेलमेट लगाए हुए दो बाइक सवार 4 बादमाशो से संदिग्ध बैग लूट में शामिल होने की दी जानकारी।

गोमती नगर और विभूति खण्ड के सभी चौराहों पर पुलिस को किया गया सक्रिय।

गोमतीनगर और विभूतिखंड थाना क्षेत्रों में पुलिस की मुश्तैदी का रियलिटी चेक कर रहे अधिकारी।

पुलिस की मुश्तैदी जांचने के लिए एसएसपी ने राजधानी में चला रहे “आपरेशन प्रहार

E-Paper