सपा विधायक नितिन अग्रवाल की प्रेस वार्ता, भाजपा पर किए तीखे वार

कहां फेक एनकाउंटर के नाम पर सरकार कर रही सपा पर प्रहार

कहा हिंदू के नाम पर भाजपा के कुकुरमुत्ते की तरह उगे हैं संगठन

कासगंज घटना की हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच कराने की की मांग

कहा बीजेपी ने बिछाया है विदेशी कंपनियों के लिए देश में रेड कार्पेट

एंकर:> हरदोई की सदर सीट से सपा के विधायक व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के पुत्र नितिन अग्रवाल ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा पर तीखे वार करते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं इस दौरान नितिन ने कहा सरकार फेक एनकाउंटर करके सपा के  लोगों को परेशान कर रही है वही कासगंज की घटना की जांच सेटिंग हाईकोर्ट के जज से कराई जानी चाहिए उन्होंने कहा की सरकार ने विदेशी कंपनियों के लिए देश में रेड कार्पेट बिछाया हुआ है प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ हिंदूवादी संगठन कुकुरमुत्ते की तरह उग आए हैं वार्ता के दौरान सपा विधायक नितिन अग्रवाल भाजपा पर तीखे प्रहार किए।

वीओ:>Fake Encounter On Nitin-1

वाईश:>वार्ता के दौरान नितिन अग्रवाल ने कहा सरकार यह बताएं कि जो उत्तर प्रदेश में फेक एनकाउंटर किए जा रहे हैं उसमें सरकार ने अपनी अनुमति प्रदान की है नोएडा में पुलिस के अफसर ने  फेक एनकाउंटर किया यह मामला प्रकाश में आया है प्रदेश में 1 एनकाउंटर करके समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं को टारगेट किया जा रहा है यह सरकार की साजिश है सरकार समाजवादी पार्टी के प्रभावशाली नेता कार्यकर्ताओं को टारगेट करके इस योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है।

वीओ:> Kasganj Ghatana On Nitin-2

वाईश:> नितिन अग्रवाल ने कहा जनता पार्टी के लोग कैसे सत्ता हासिल हो ऐसे माहौल को बिगाड़ कर के झगड़ा कराके कैसे लाभ हो यह करना जानते हैं  कासगंज का मुद्दा कासगंज में सरकार ने सुनियोजित ढंग से दंगा कराया है क्योंकि यह चाहते हैं कि जो सामाजिक सौहार्द है वह बिगड़े—- तिरंगा यात्रा के नाम पर तिरंगा क्या आप की बपौती हो गई तिरंगा यात्रा के नाम पर मैं तो कहता हूं तिरंगा नहीं था वह भगवा यात्रा थी उसमें तिरंगा नहीं थे उसमें भगवा कलर के झंडे को यह असामाजिक तत्व जो कुकुरमुत्ते की तरह हिंदू दल के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के संगठन पैदा हो गए हैं यह संगठन में जो लोग अराजक हैं वह उत्तर प्रदेश में माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं प्रदेश के अधिकारियों ने भी कहना शुरू कर दिया है कि एक समुदाय के बहुल इलाकों में आ जाएं और दंगा फसाद करें।

वीओ:>Kasganj Jach On Nitin-3

वाईश:>

एक नौजवान की मौत हो गई कासगंज में हम तो मांग कर रहे थे उसे 50 लाख का मुआवजा मिलें वहां पर जिस समुदाय का नुकसान हुआ है उसे सरकार को मुआवजा देना चाहिए और दंगे की जांच सीटिंग जज कराई जाए जिससे असलियत आम जनता के सामने आए।
 
वीओ:>Videshi Company In UP On Nitin-4

वाईश:>

उत्तर प्रदेश में व्यापारी परेशान है सरकार ने विदेशी कंपनियों के लिए रेड कारपेट बिछा रखा है कल जब विपक्ष में थे तो यह भी विदेशी कंपनियों का विरोध करते थे विदेशी बड़े व्यापारी आने से छोटा व्यापार उत्तर प्रदेश में खत्म हो जाएगा जिसका असर छोटे व्यापारियों पर पड़ेगा।
 
बाईट:>नितिन अग्रवाल ( सपा विधायक पूर्व राज्य मंत्री )
E-Paper