सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को एमपी में झटका
इंडी गठबंधन (I.N.D.I.A.) के अगुवा बने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनकी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री के रूप में दे रहे थे। कई सभाओं में सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के रूप में देखते हुए नारे भी लगाए गए। लेकिन, ऐसा लगता है कि विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड की किस्मत ठीक नहीं। ऐसा हम नहीं बल्कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम कह रहा। इस रिजल्ट ने सीएम नीतीश कुमार के राष्ट्रीय नेता बनने के अरमानों ने पानी फिरता दिख रहा।
चार सीट पर तो सौ वोट भी नहीं ला पाए जदयू प्रत्याशी
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने दस सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे। इनमें से नौ सीटों पर जदयू के प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। नरयोली सीट पर उम्मीदवार की घोषणा के बाद भी जदयू चुनाव नहीं लड़ सकी। लेकिन, अब तक आए चुनाव रुझान के अनुसार, सभी सीटों पर निराशा ही हाथ लगी। एक सीट (थंडला विधानसभा) पर आए नतीजे पर वोट की संख्या हजार पार कर पाई। बाकी चार सीटों पर तो सौ वोट भी जदयू प्रत्याशी नहीं ला पाए।
जानिए, अब तक के रुझानों के अनुसार जदयू ने किस सीट पर कितना वोट लाया
- बालाघाट : 26
- गोटेगांव : 95
- बहोरीबंद : 71
- जबलपुर उत्तर : 161
- पिछोरे : 45
- राजनगर : 119
- विजयराघवगढ़ : 21
- थंडला : 1445
- पेटलावद : 472