गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ सहित चारों धामों पर मौमस पर बड़ा अपडेट सामने आया..

उत्तराखंड चार धाम यात्रा शुरू होते ही तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ दर्शन करने को पहुंच रही है। इसी के बीच, गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ सहित चारों धामों पर मौमस पर बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी की ओर से उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश-बर्फबारी पर अलर्ट जारी किया गया है। तीर्थ यात्रियों से अपील है कि चार धाम यात्रा रूट पर सफर के दौरान सतर्क रहें।

आपको बता दें कि केदारनाथ धाम में रविवार 14 मई को भी बर्फबारी हुई थी। बर्फबारी के बाद यूपी, एमपी, दिल्ली-एनसीआर सहित देश के विभिन्न राज्यों से दर्शन को जाने वाले तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। मौमस पूर्वानुमान में चेतावनी के बाद सरकार की ओर से तीर्थ यात्रियों से अपील की जा रही है कि चार धाम यात्रा रूट पर सतर्क रहें।

किसी भी आपात स्थिति में तुरंत ही सहायता नंबरों पर संपर्क करें। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो प्रदेश के पहाड़ी जिलों में 17 मई तक बारिश होगी। मौसम विभाग ने 17 मई तक चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना जता येलो अलर्ट जारी किया है।

E-Paper