जानें कैसे हुई कोहली-गंभीर के बीच विवाद की शुरुआत..

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जुबानी जंग इस कदर बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। विवाद को बढ़ता देख लखनऊ और आरसीबी के खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा। 10 अप्रैल को लखनऊ और बैंगलोर के बीच हुई सीजन की पहली भिड़ंत के बाद कोहली और गंभीर गले मिलते हुए नजर आए थे और हर किसी को लगा था कि दोनों के बीच सबकुछ सही हो चुका है।
 

कोहली-गंभीर के बीच विवाद की शुरुआत

दरअसल, मैच में विराट कोहली ने दो बेहतरीन कैच लपके और उसके बाद वह जमकर जश्न मनाते हुए नजर आए। कोहली ने मुंह पर उंगली रखते हुए लखनऊ के दर्शकों की ओर इशारा किया। हालांकि, जश्न में किया गया यह एक्शन गौतम गंभीर के लिए था।
https://twitter.com/mvrkguy/status/1653104060340338688?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1653104060340338688%7Ctwgr%5E0d44e78b851693b41c7f07b0f7ba8a10f44b5add%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fipl-virat-kohli-and-gautam-gambhir-fight-real-reason-naveen-ul-haq-rcb-vs-lsg-ipl-2023-kl-rahul-23400775.html
गौरतलब है कि आरसीबी और लखनऊ के बीच इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में लखनऊ ने मैच की आखिरी गेंद पर बाजी मारी थी। जीत के बाद लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर ने चिन्नास्वामी में मुंह पर उंगली रखकर फैन्स को चुप कराने की कोशिश की थी। कोहली ने भी गंभीर की हूबहू नकल उतारी।
https://twitter.com/choleebhatureee/status/1653110650858803201?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1653110650858803201%7Ctwgr%5E0d44e78b851693b41c7f07b0f7ba8a10f44b5add%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fipl-virat-kohli-and-gautam-gambhir-fight-real-reason-naveen-ul-haq-rcb-vs-lsg-ipl-2023-kl-rahul-23400775.html

नवीन से भिड़े कोहली

लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। दरअसल, कोहली नवीन से कुछ कहते हुए नजर आए, जिसके बाद लखनऊ के गेंदबाज का भी पारा चढ़ गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि अमित मिश्रा को बीच-बचाव करना पड़ा। मैच के बाद जब कोहली-नवीन ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया तो भी दोनों के बीच जमकर बहस हुई और मैक्सवेल को दोनों प्लेयर्स को अलग करना पड़ा। असल में इस विवाद की शुरुआत इसी लड़ाई से हुई।

कोहली-गंभीर के बीच हुआ क्या?

दरअसल, आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 43वें मुकाबले में आरसीबी टीम को 18 रन से जीत मिली। लेकिन, इस मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक तीखी बहस छिड़ गई। बता दें कि मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान विराट कोहली जैसे ही लखनऊ सुपर जायटंस के खिलाड़ी काइल मेयर्स से हाथ मिलाया और उनसे बात की तो लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर मेयर्स को पीछे खींचते हुए नजर आए। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि गौतम गंभीर के इस व्यवहार पर विराट कोहली काफी भड़क गए और कप्तान फाफ डुप्लेसी से कुछ कहने लगे। इस बीच गौतम गंभीर अपना आपा खो बैठे और गुस्से में विराट कोहली से भिड़ने पहुंच गए। इकाना के मैदान का पारा इतना गर्म हो गया कि हर कोई ये देख दंग रह गया। दोनों का गुस्सा इस लेवल का था कि ये जुबानी जंग कब हाथापाई में बदल जाए इसका कोई भरोसा नहीं था। ऐसे में फाफ डुप्लेसी, केएल राहुल और अमित
E-Paper