विंटर ओलंपिक के उद्घाटन में दिखी कोरियाई एकता की झलक

विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शुक्रवार को दोनों कोरियाई देशों के खिलाड़ियों और अधिकारियों ने एक साथ मार्च किया.  इस दौरान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन ने उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की बहन किम यो-जोंग से हाथ मिलाया जो ऐतिहासिक पल था. शून्य से कम तापमान में हुए इस रंगारंग कार्यक्रम में दक्षिण और उत्तर कोरिया के खिलाड़ी और अधिकारी नीले और सफेद रंग के एकीकृत झंडे के साथ मैदान में पहुंचे तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया.

कोरियाई युद्ध के बाद किम यो-जोंग दक्षिण कोरिया जाने वाली अपने परिवार की पहली सदस्य हैं. इससे पहले दोनों कोरियाई देशों ने 2006 में तुरिन में शीतकालीन ओलंपिक में एक साथ मार्च किया था. उन्होंने प्रतीकात्मक तौर पर 2000 और 2004 में क्रमश: सिडनी और एथेंस ओलंपिक में भी ऐसा किया था.

फिगर स्केटिंग की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता दक्षिण कोरिया की किम यू-ना ने मशाल से ओलंपिक लाइट जलाई. उन्हें यह मशाल कोरिया की युनिफाइड आईस हॉकी टीम के दो खिलाड़ियों ने थमाया जिसमें दोनों देशों की एक-एक खिलाड़ी शामिल थे. बता दें कि शीतकालीन ओलम्पिक खेल 25 फरवरी को समाप्त होंगे.

 
E-Paper