रायपुर कलेक्टर OP चौधरी का इस्तीफा, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सियासी उठापटक भी तेज हो गई है। खबर है कि राजधानी रायपुर के कलेक्टर ओपी चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने के बारे में खबर है कि वे भाजपा में शामिल हो कर आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। हालांकि ओपी चौधरी ने इस बात की अब तक खुद कोई पुष्टि नहीं की है।

2005 बैच के अधिकारी

आईएएस ओपी चौधरी 2005 बैच के अधिकारी है। उन्होंने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दो माह से भाजपा आलाकमान से ओपी चौधरी की चर्चा चल रही थी। इसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा देकर पार्टी ज्वाइन करने का निर्णण लिया।

कई युवा इन्हें मानते हैं रोल मॉडल

ओपी चौधरी रायगढ़ जिले के बयांग गांव के रहने वाले हैं और अगहरिया समुदाय के रोल मॉडल माने जाते हैं। इसके अलावा दंतेवाड़ा जिले में एजुकेशन सिटी स्थापित करने का श्रेय भी ओपी चौधरी को ही जाता है, इस काम के लिए उन्हें प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

खरसिया क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा

पद से इस्तीफा देने के बाद अब चर्चा हो रही है कि भाजपा के टिकट पर ओपी चौधरी खरसिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। क्षेत्र में उनकी काफी लोकप्रियता और प्रभाव है। इस बारे में संगठन में टिकट को लेकर अभी चर्चा चल रही है। हालांकि अब तक इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।

E-Paper