लखनऊ: दिव्यांग सशक्तिकरण समारोह ‘‘प्रयत्न’’ भव्य रूप से किया गया आयोजित

ब्रेकिंग न्यूज़

लखनऊ में दिव्यांग सशक्तिकरण समारोह ‘‘प्रयत्न’’ भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता मा0 इन्द्रेश कुमार सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी आर0एस0एस0 द्वारा की गयी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष विद्या भारती उ0प्र0 उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलित करके हुआ।

इन्द्रेश कुमार ने समारोह में आये सभी दिव्यांग जनो के देश भक्ति गीत, नृत्य आदि प्रकार के सांस्कृतिक प्रोग्राम देखने के बाद उन बच्चों को सम्मानित भी किया। अपने सम्बोधन में इन्द्रेश कुमार ने कहा-‘‘यह विकलांगता नहीं दिव्यागंता है अभिशाप नहीं वरदान है। भगवान, खुदा, गाॅड, वाहेगुरू ये सब ऊपर वाले के रूप और नाम हैं, इनकी सच्ची पूजा गरीबों, कमजोरों और पिछड़ों तथा असहायों को प्यार करने और उनका सम्मान करने में है।

दिव्यांगों में मानवता और ईश्वर तक के दर्शन करें। राष्ट्रीय एकता मिशन इन असहाय परन्तु दिव्यांग लोगों को समर्पित एक संस्था है।वसुधैव कुटुम्बकम वसुन्धरा यानी धरती हम सभी की पालनहार है। हम सब किसी भी धर्म, जाति या पन्थ के हो या इलाके के हों हम सब एक हैं। हम सब एक कुटुम्ब के हैं धरती हमारी पालनहार है इसलिए हम सब एक है। हम अनेकता के रूप में एक हैं।

दिव्यांगों को बनाए स्वयं भी नेक बने और भारत को समस्त विश्व के अन्दर भाईचारा व सम्मान भाव लाएं।’’ दृष्टिवाधित एवं अन्य संस्थाओं ने भाग लिया- सेन्ट फ्रान्सेस, बालागंज, जयति भारत्म, जानकीपुरम, नवदीप विशिष्ट विद्यालय हुसैनगंज, सीमा सेवा संस्थान, इन्दिरा नगर, राजकीय ममता विद्यालय, राजकीय संकेत विद्यालय, प्रयास राजकीय विद्यालय, राजकीय स्पर्श दृष्टिबाधित बालिका इण्टर कालेज, मोहान रोड, नव ज्योति दृष्टिबाधित मोहनलालगंज, ज्योति किरण स्कूल स्पार्क इण्डिया के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और सम्मानित हुए। मेडिकल कालेज के लिम्ब सेण्टर विभाग के डा0 विनोद अग्रवाल के माध्यम से कई दिव्यांग लोगों ने संगीत सांस्कृतिक नृत्य, कविता पाठ भी किया। कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति एस0पी0 सिंह जी भी उपस्थित रहें।

E-Paper