राशि जायसवाल को मिली पीएचडी…

लखनऊ विश्वविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष व प्रोफेसर बृजेंद्र सिंह की देखरेख में शोधकर्ता छात्रा राशि जायसवाल पुत्री राम लोचन जायसवाल ने स्टडी ऑन डेटा माइनिंग टेक्निक्स फॉर टेम्पोरल डेटा लर्निंग विषय पर अपनी पीएचडी पूरी किया।


राशि जायसवाल के शोध कार्य ने टेम्पोरल डेटा आधारित भविष्यवाणी से संबंधित वास्तविक दुनिया की समस्या का समाधान प्रदान किया।उन्होंने कम डेटा उपलब्धता, मॉडल जटिलता और कम मानवीय प्रयासों और लागत के साथ भविष्यवाणी प्रणाली के स्वचालन जैसे मुद्दों के समाधान प्रदान करके अस्थायी डेटा खनन में तीन स्तरों पर योगदान दिया है। प्रस्तुति के दौरान प्रो एके त्रिपाठी आईआईटी बीएचयू प्रो बृजेंद्र सिंह विज्ञान संकाय के डीन लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ सुरेश प्रसाद कन्नोजिया डॉ राजेश कुमार गौतम आरएस राठौड़ शोधार्थी छात्र विभाग के मौजूद रहे।

E-Paper