कार में पांच की सिर्फ चार लोग सवार थे, बता दें कि मामले में एक छठा आरोपी भी गिरफ्तार..
सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला में कार से घसीटकर हत्या के मामले में एक और खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि उस दौरान कार में पांच की सिर्फ चार लोग सवार थे। बता दें कि मामले में एक छठा आरोपी भी गिरफ्तार हो गया है।
सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला में कार से घसीटकर हत्या के मामले में एक और खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि उस दौरान कार में पांच की सिर्फ चार लोग सवार थे। बता दें कि मामले में एक छठा आरोपी भी गिरफ्तार हो गया है, जो कार मालिक है। फिलहाल सातवें आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि एक जनवरी की रात बलेनो कार में केवल चार आरोपित ही सवार थे। दीपक खन्ना जिसने घटना के दौरान कार चलाने की जिम्मेदारी ली थी वह नहीं था। उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए कार चलाने को जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी, क्योंकि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है।
पुलिस का कहना है कि दीपक इस मामले में गिरफ्तार है। इसलिए इससे केस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसने पुलिस को गुमराह किया है। केस में आपराधिक साजिश रचने की धारा पहले से लगी हुई है।