
Ishan Kishan ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना दोहरा शतक जड़ा था। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ईशान को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि ईशान के बल्ले से जल्द ही वनडे का तिहरा शतक निकल सकता है।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के लिए साल 2022 काफी यादगार रहा, जहां उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ओपनिंग कर दोहरा शतक जड़ा। बता दें ईशान ने124 गेंदों का सामना करते हुए अपना दोहरा शतक पूरा कर हर किसी को प्रभावित किया। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हाल ही में ईशान को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि इस युवा बल्लेबाज के बल्ले से जल्द ही वनडे का तिहरा शतक निकल सकता है।