बॉलीवुड बालाओं के बीच छाया रणवीर सिंह का पिंक जैकेट Look
रणवीर ने जो जैकेट पहना था वह डिजाइनर मनीष अरोरा के महिलाओं के लिए लाए गए स्प्रिंग 2018 कलेक्शन से है. लेकिन इस महिलाओं के जैकेट में भी रणवीर का अंदाज शानदार था. ( फोटो साभार बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम)
कृति सेनन भी इस इवेंट का हिस्सा बनने पहुंचीं. यहां कृति का यह समर कूल लुक काफी खूबसूरत लग रहा था. ( फोटो साभार IANS)
रणवीर सिंह और दिया मिर्जा यहां सेल्फी लेते नजर आए. ( फोटो साभार बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम)
दिया मिर्जा यहां दिल्ली के गेशा डिजाइनर ब्रांड के ड्रेस में नजर आईं. ( फोटो साभार IANS)