चोर पुलिस के खेल में भाई ने बहन को मारी गोली

गोली की आवाज सुनकर परिजनों में मचा कोहराम

एंकर-चोर पुलिस का खेल खेल रहे भाई ने बहन को पिस्टल से गोली चला दी।गोली मासूम बच्ची के पेट मे लगी जाकर जिसके बाद गोली की आवाज सुनकर कमरे पहुँचे परिजनों के खून से लथपथ पड़ी बच्ची को देखकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया।जिसके बाद आनन फानन परिजन बच्ची को उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुँचे जहा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसको लखनऊ रिफर कर दिया।

Vol—–1……….मामला कोतवाली शहर के वाबन चुंगी के पास का जहा रहने वाले राहुल सिंह आर्मी में देहरादून में तैनात है।घर पर उनकी व बेटी सत्यम और दो बेटे शिवम और सुंदरम रहते है।घर के ड्राइंग रूम में पड़े बेड की दराज में राहुल सिंह की लाइसेंसी पिस्टल सुरक्षा की दृष्टि से रखी रहती है।कल शाम को तीनों भाई बहन चोर पुलिस का खेल खेल रहे थे।इस बीच कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो बच्चो की माँ दौड़ती कमरे में पहुँची तो उनके होश उड़ गए उनकी 13 वर्षीय पुत्री सत्यम खून से लथपथ जमीन में पड़ी थी।जिसके बाद आनन फानन उसको उपचार के जिला अस्पताल लाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते गए लखनऊ रिफर कर दिया।लखनऊ रिफर होने के दौरान सत्यम की हालत नाजुक बनी हुई थी।

Vol—–2………एएसपी पूर्वी ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि राहुल सिंह आर्मी में नोकरी करते है।उनकी पिस्टल घर मे रखी हुई थी।घर मे बच्चे खेल रहे थे।इसी बीच गोली चली और उनकी बेटी सत्यम के पेट मे लग गयी।जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।राहुक के पिस्टल के लाइसेंस की जांच कर उसको निरस्त करने की कार्यवाही चल रही है।

बाइट–ज्ञानजंय सिंह एएसपी पूर्वी हरदोई।

बाइट–डॉ मनोज देशमणि इमरजेंसी मैडिकल आफिसर जिला अस्पताल हरदोई।

visual………..baalika ko lagi goli

byte-dr.manoj deshmani

byte–asp purvi hardoi………………………….

E-Paper